Flood in Ganga: तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे सैलाब के लिए रहिए तैयार
आने वाले दो दिनों तक लगातार पानी बढ़ने की उम्मीद, 29 अगस्त को दोपहर बाद हालात और बिगड़ने की आशंका
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). गंगा नदी में लगातार जल वृद्धि जारी है। गंगा ने रौद्र और विकराल रूप धारण कर तटवर्ती लोगों के होश फ़ाख्ता कर दिए हैं। मंदाकिनी ने खतरे की घंटी बजा दी है। लगातार बढ़ रहा जलस्तर खतरे की ऊंचाई छूने को बेताब नजर आ रहा है। बाढ़ के पानी से हर वर्ष प्रभावित होने वाला डीघ का कोनिया इलाका पुनः जद में आता दिख रहा है। रविवार को दिन में गंगा का जलस्तर स्थिर रहने के बाद से लगातार पानी बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः दलित छात्रा की पिटाई के मामले में कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्टः बेवजह स्कूल में आकर डराता…
केंद्रीय जल आयोग वाराणसी के कर्मचारी सूरज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि भदोही के सीतामढ़ी स्थित मीटर गेज पर गंगा का जलस्तर शुक्रवार शाम 7 बजे 79.720 मीटर के आंकड़े को पार कर गया। गुरुवार की देर रात से शुक्रवार दोपहर तक गंगा का जलस्तर 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा था। तो दोपहर 2 बजे से शाम तक जलवृद्धि की रफ्तार 2 सेमी प्रति घण्टे की दर्ज की गई।
उधर, उफनाती गंगा के जलजले व तबाही आने की सोच से तट वासियों व कछारी क्षेत्र में आबाद लोगों की भी नींदे उड़ गई हैं। कई एकड़ भूमि गंगा में समाहित हो चुकी है। उग्र होती जलधारा व कटान को देख गंगा किनारे बसे लोग भयभीत हो गए हैं। जलप्लावन का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ेंः बेहद डरावना है गंगा की बाढ़ से तबाही का मंजरः खेत, रास्ते डूबे, गांवों में घुसा पानी