The live ink desk. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने पहली बार स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि उनकी सेना ने रूस के करसक क्षेत्र पर हमला किया है। शनिवार रात को यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि यूक्रेन की सेना युद्ध को और आक्रामक होकर लड़ने के लिए तैयार है, और इसे उसी दिशा में ढकेल रही है।
गौरतलब है कि यूक्रेनी सेना द्वारा यह लड़ाई शुरू करने के पांच दिन बाद यह बयान आया है। अचानक हुए इस हमले ने रूस को आश्चर्यचकित कर दिया था और बॉर्डर के दोनों तरफ भारी संख्या में लोगों को बाहर निकालने के लिए मजबूर किया है।
एक अन्य समाचार में यूक्रेन की राजधानी कीव और सुमी क्षेत्र में रविवार सुबह विस्फोट की खबरें मिल रही हैं। शनिवार को दिए गए अपने संबोधन में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी सेना को धन्यवाद कहा और बताया है कि कैसे उन्होंने रूस के क्षेत्र में की जा रही कार्रवाई के बारे में यूक्रेनी सेना के कमांडर से बातचीत की थी।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन यह बात धीरे-धीरे ही सही साबित कर रहा है कि वह न्याय सुनिश्चित कर सकता है और विपक्षी पर दबाव भी बन सकता है। कुल मिलाकर यूक्रेन द्वारा रूस के क्षेत्र पर अचानक किए गए हमले से दोनों देशों में तनाव और चरम पर आ गया है। माना जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर मिसाइल हमले और तेज कर सकते हैं।