गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ पांच राज्यों में उपचुनाव के लिए डाले जा रहे वोट, मैनपुरी पर टिकी निगाहें
नई दिल्ली (the live ink desk). पांच दिसंबर, सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ-साथ छत्तीसगढ़, उड़ीसा, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में उपचुनाव भी हो रहे हैं। इन सबके बीच, सबकी निगाहें मैनपुरी लोकसभा सीट पर है, जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के उपरांत रिक्त हुई है।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव चुनावी समर में उतरी हैं। इस समय अखिलेश यादव सहित सभी का पूरा जोर इस बात पर है कि मैनपुरी लोकसभा सीट बचाई जाए, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से यादव परिवार की आजमगढ़ सहित कई पारंपरिक सीटें हाथ से निकल चुकी हैं। फिलहाल यह सभी सीटें समाजवादी पार्टी का गढ मानी जाती हैं कुछ दिनों से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी ने बहुत जोरदार प्रचार किया है।
यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup: फ्रांस और इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल किया पक्का
यह भी पढ़ेंः रफ्तार का कहरः द्विरागमन से लौट रहे लोगों से भरी बोलेरो ट्रैक्टर से भिड़ी
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी वायुसेना में शामिल हुआ नया बमवर्षक लड़ाका B-21 रेडर
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटें, पहला रामपुर सदर और दूसरा खतौली में भी आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार की कुरहणी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर, राजस्थान के सरदार शहर एवं उड़ीसा के पदमपुर विधानसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है।
मालूम हो कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव और बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद रघुराज शाक्य मैदान में हैं। फिलहाल रामपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के अयोग्य करार दिए जाने के बाद और खतौली सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता विक्रम सिंह सैनी के अयोग्य करार दिए जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है।
जबकि छत्तीसगढ़ राजस्थान, उड़ीसा में विधायकों की असमय मृत्यु के उपरांत उपचुनाव कराए जा रहे हैं। कुल मिलाकर इन सभी सीटों पर मतगणना हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के साथ ही 8 दिसंबर को होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन, कहां बाजी मारता है।