अवध

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किया शिक्षकों का सम्मान, हेड गर्ल रागिनी पांडेय को एक दिन के लिए बनाया गया प्रिंसिपल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, शंकरगढ़ में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस (teacher’s Day) धूमधाम से मनाया। विद्यालय की तरफ से हेड गर्ल रागिनी पांडेय को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। बच्चों ने शिक्षकों की पूजा कर उनका सम्मान किया और यथोचित उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शंकरगढ़ के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के सम्मान में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस बीच विद्यालय द्वारा विद्यालय की हेड गर्ल रागिनी पांडेय को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया।  प्रधानाचार्य बनी छात्रा ने  एक दिन का पूरा विद्यालय संचालन बड़ी ही कुछ कुशलता से निभाया।

शिक्षक दिवस पर याद किए गए महान शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Teacher’s Day: काजल बनीं एक दिन की प्रिंसिपल, याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

शिक्षक दिवस (teacher’s Day) पर कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक प्रकाशचंद मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर  सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस (teacher’s Day) के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। हमें यह परंपरा हमेशा कायम रखनी है और उनके आदर्शों का पालन करना है।

90 किमी तिरंगा लहराते हुए करबला-ए-मोअल्ला पहुंचे भारतीय जायरीन
15 हजार रुपये लेते हुए रिश्वतखोर लेखपाल गिरफ्तार, नापजोख के लिए मांगी थी रकम

बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत -गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥, (Gururbrahma Gururvishnu) से किया। इसके बाद सभी शिक्षकों की पूजा की गई। सभी शिक्षकों के सम्मान में उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद लिया गया। विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा आन्या केसरवानी और यशी द्विवेदी ने “ये गुरूवर तो ज्ञान के सागर हैं..”  नमक गीत प्रस्तुत किया।

अपूर्व निगम, यश तिवारी, यशी पांडेय, गौरी आदि छाओं ने कई टीचरों की एक्टिंग कर शिक्षकों के रोल को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।  कक्षा 10 के छात्र साहिल तिवारी ने “भगवान को भगवान बनने के लिए गुरु ही काम आया था” नमक गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षिका निकेता पांडेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हेड बॉय शौर्य प्रताप सिंह और रूपेश द्विवेदी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर साक्षी पांडेय, अनुज मिश्र, आकाश केसरवानी, जय केसरवानी, अर्चना, इंद्रजीत मिश्र, शिवानी केसरवानी, जाह्नवी जायसवाल, प्रहलाद तिवारी, रवि सिंह, रीतू सिंह, नीतू सिंह, विपुल सिंह, अंकित यादव, साक्षी सिंह, साक्षी जायसवाल, राहुल राव, सुशांत वर्मा, अंजली मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button