समय से कर लें दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा की तैयारी
जिलाधिकारी ने की बैठक, विद्युत सप्लाई, साफ-सफाई, ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश, निर्धारित स्थलों पर ही पटाखों की बिक्री का आदेश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और झठ पूजा के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन को अपनी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बैठक के दौरान बिजली, साफ-सफाई, चूना छिड़काव, गंगा घाटों पर स्नान और पूजन की व्यवस्थाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त की हिदायत दी।
यह भी पढ़ेंः हीरा हलवाई की दुकान पर मिला 120 किलो निष्प्रयोज्य गुलाब जामुन
जिलाधिकारी ने कहा, उक्त पर्वों पर कहीं पर भी जाम की स्थिति न बनने पाए। यातायात विभाग पहले से तैयारी कर ले। विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चितता बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा, कहीं पर भी शार्टसर्किट न होने पाये, इसकी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहे। नगर निगम को साफ-सफाई की निरंतर व्यवस्था बनाए रखने, फागिंग, एंटीलार्वा, नाली-नालों की सफाई के लिए कहा।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर निरंतर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए हैं। त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पतालों में इमरजेंसी बर्न यूनिट को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाए रखने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: जिलाधिकारी ने पूछा- रोजाना प्लेटलेट्स की खपत कितनी है
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि निर्धारित किए गए स्थलों पर ही पटाखों की बिक्री सुनिश्चित की जाए। फायर सेफ्टी सहित अन्य मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने खाद्यय सुरक्षा विभाग को निरंतर मिलावटी खाद्यय पदार्थों के विरूद्ध छापेमारी करते रहने के निर्देश दिए है और मिलावट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने कहा, त्योहार के मद्देनजर सर्राफा की दुकानों पर विशेष चौकसी बरती जाए। उन्होंने दुकानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को अनिवार्य रूप से चेक करने के लिए कहा है। अग्निशमन विभाग के हरवक्त तैयार रहने और मातहतों को जुआं, सट्टा खेलने वालों पर निगरानी बढ़ाने की हिदायत दी।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: भावुक माहौल में याद किए गए धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव
गोताखोरों संग बैरीकेडिंग कराने का आदेशः इसके अलावा छठ पूजा के लिए घाटों पर प्रकाश, साफ-सफाई, गोताखोर, बैरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सफाई की व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहे, साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए। गहरे पानी में जाने से बचाने केलिए बैरीकेडिंग लगाई जाए।
यह भी पढ़ेंः एससीएसटी के पीड़ितों को मिलेगी आर्थिक मददः जिलाधिकारी गौरांग राठी
इन घाटों पर जुटती हैं व्रती महिलाएंः जनपद में छठ पर्व मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के संगम, दशाश्वमेघ घाट, सरस्वतीघाट, बोट क्लब घाट, गउघाट, बलुआघाट, रसूलाबाद घाट, नारायणी आश्रम, सीताराम थानाक्षेत्र शिवकुटी, नींवा, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रीतम नगर, धूमनगंज एवं गंगापार के फाफामऊ घाट थानाक्षेत्र सोरांव, झूंसी, छतनाग, यमुनापार क्षेत्र में मुख्य रूप से अरैल घाटों सहित आदि घाटों पर मनाया जाता है। बैठक में एडीएम मदन कुमार, एसपी सिटी, एसपी गंगापार एवं यमुनापार, एडीएम (वित्त) जगदंबा सिंह आदि मौजूद रहे।