प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवाद के पुरोधा रहे पंडित जनेश्वर मिश्र उर्फ छोटे लोहिया की 92वीं जयंती किसान-मजदूर दिवस के रूप में मनाई गई। विकास खंड शंकरगढ़ के ग्रामसभा नैका में स्थानीय लोगों ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पत किया और उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हे समाजवाद का सच्चा सिपाही करार दिया।
पंडित जनेश्वर मिश्र केंद्र सरकार में पेट्रोलियम मंत्री एवं विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनके कार्यों की वजह से उन्हे छोटे लोहिया की संज्ञा से नवाजा जाता है। वह आजीवन दीन-दुखियों एवं गरीबों मजलूमों की मदद करते रहे।
अरविंद मिश्रा गुड्डा ने पंडित जनेश्वर मिश्र के विचारों को व्यक्त करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान मिठाई लाई, बिस्किट फल वितरित कर छोटे लोहिया के पदचिन्हों पर चलने कासंकल्प लिया गया। इस मौके पर गुलाब कली, गुलाबकली पूर्व ब्लाक प्रमुख, संजय तोमर, अनीस खान, शैलेंद्र यादव, लालजी यादव, रत्नाकर पाल, लाल बाबू, रामसिंह एवं ग्रामीण मौजूद रहे।