Golden Jubilee Celebrations: म्योहाल में एक से आठ अक्तूबर तक होंगी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक से आठ अक्टूबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन काफी समय से तैयारियों को जुटा हुआ है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को भी सभी संबिधित विभागों के अधिकारियों को उक्त आयोजन के संबंध मेंदिशा निर्देश दिया।
संगम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम संजय कुमार कत्री ने अमिताभ बच्चन स्पोटर्स कांप्लेक्स में ऐतिहासिक म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने के स्वर्ण जयंती 2022 के अवसर पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः पांच लोगों की कब्रगाह बन गया जर्जर छज्जा, बरसात से बचने के लिए ली थी शरण
जिलाधिकारी ने आयोजन को सकुशल एवं भव्य ढंग से आयोजित कराये जाने के लिए प्रांतीय खंड को मंच की व्यवस्था, सीडी-1 को मरम्मत से संबंधित कार्य, डीएसओ को खान-पान की जिम्मेदारी सौंपी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने स्पांसर शिप समिति, वित्तीय समिति, प्रचार-प्रचार समिति, साफ-सफाई समिति, मंच व्यवस्था एवं डेकोरेशन समिति, आवास व्यवस्था समिति, ट्रांसपोर्ट समिति, जल-पान एवं भोजन समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पुरस्कार निर्धारण एवं वितरण समिति, खेल मैदान रख-रखाव समिति, खेल किट वितरण समिति, प्रतियोगिता संचालन समिति, खेल-प्रतियोगिता तकनीकी समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति, प्रोटोकाल समिति को जिम्मेदारी समझाई। बैठक में सीडीओ शिपू गिरि, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार आदि मौजूद रहे।