आवारा मवेशियों के झुंड से हमेशा फैली रहती है गंदगी
प्रयागराज (राहुल सिंह). विकास योजनाओं को जब तक पूरे मन और इच्छाशक्ति से पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका लाभ न तो सरकार को मिलता है और न ही जरूरतमंदों को। आधा-अधूरा कार्य होने से समस्या जस की तस बनी रहती है, बल्कि बढ़ जाती है।
विकास खंड कोरांव के ग्राम पंचायत मानपुर में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना की गई है। इसी सचिवालय से स्थानीय ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैं। कुल मिलाकर यह गांव के विकास का केंद्र होता है, लेकिन मानपुर के सचिवालय आए दिन छोटी-छोटी समस्याओं के घिरा रहता है। कभी यहां लगा हैंडपंप खराब रहता है तो कभी इसके आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है।
यह दिक्कत सिर्फ इसलिए आ रही है, क्योंकि ग्राम पंचायत सचिवलय के पास खुद की बाउड्रीवाल नहीं है। चहारदीवारी नहीं होने कीवजह से हैंडपंप खुले में पड़ा हुआ है। मुख्य मार्ग से लेकर सचिवालय के मुख्य द्वार तक कोई रोक-टोक नहीं है। शरारती तत्व आए दिन हैंडपंप को खराब करदेते हैं। इसी हैंडपंप में सबमर्शिबल पंप भी लगाया गया है।
आवारा मवेशियों को झुंड हमेशा यहांपर बना रहता है, जिससे लोगों को आवागमन के साथ-साथ पशुओं के द्वारा हमला किए जाने की खतरा बना रहता है। ग्राम प्रधान मानपुर ने बताया कि सचिवालय भवन के पास बाउंड्री नहीं होने से आए दिन शरारती तत्व हैंडपंप खराब कर देते हैं, जिसे बनवाने में पैसा केसाथ-साथ अन्य समस्याओं का भी सामना करा पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की गई है।