अवधताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

प्रयाग के कोतवाल के दर पर पहुंचीं मां गंगा, प्रातः 6.50 बजे करवाया स्नान

बंधवा हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने विधि-विधान से की आराधना, उतारी आरती

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बुधवार को सुबह 6.50 बजे पतितपावनी मां गंगा ने बंधवा के लेटे हुए हनुमान जी, जिन्हे हम प्रयाग के कोतवाल के नाम से भी जानते हैं, को स्नान करवाया। पतित पावनी मां गंगा के हनुमान जी के दर पर पहुंचने की इस घटना को निहारने के लिए हजारों की संख्या में भक्त लेटे हुए बजरंगबली के दरबार में पहुंचे थे।

सुबह गंगा का जल जैसे ही हनुमान मंदिर परिसर के अंदर पहुंचा, लोगों ने बजरंगबली की जय का उद्घोष किया। मां का जयकारा गूंजने लगा। श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर ने अपने आराध्य पवनपुत्र की विधि-विधान से पूजा अर्चना की और आरती उतारी।

गंगा के जलस्तर में बीते दो दिन से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि, संगम क्षेत्र में यह बाढ़ यमुना के पानी की वजह से है। सहायक नदियों की वजह से यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। फाफामऊ में गंगा का पानी स्थिर बना हुआ है, जबकि संगम क्षेत्र (अरैल, नैनी, छतनाग) में जलस्तर बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, कल की अपेक्षा आज रफ्तार कुछ धीमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button