सुविधाशुल्क नहीं देने वाले छात्र-छात्राओं को नहीं मिला योजना का लाभ। छात्र-छात्राओं ने डीएम और प्रदेश सरकार से की हस्तक्षेप की मांग
प्रयागराज (राहुल सिंह). उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्र-छात्राओं को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने, बदलती शिक्षा पद्धति से जोड़ने की कोशिशें लगातार कर रही है। इसके लिए शैक्षिक संस्थाओं में मोबाइल और टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। पर, शैक्षिक संस्थाओं के जिम्मेदार इस योजना में भी भ्रष्टाचार फैला रहे हैं।
सोमवार को जगदेवप्रसाद सिंह स्मारक डिग्री कालेज (संसारपुर, कोरांव) में मोबाइल का वितरण किया गया। कालेज के छात्र-छात्राओं काआरोप है कि यह मोबाइल उन्ही छात्र-छात्राओं को दिया गया, जिन्होंने कालेज के बाबू को रुपये दिए थे। इसके लिए संस्थान ने कुछ छात्र-छात्राओं से हजार रुपये तो कुछेक से 500 रुपये भी वसूल किए।
कालेज में पढ़ने वाली आंचल मिश्रा, अनामिका कुशवाहा, रेनू पाल, मानसी सिंह, प्रीतम, अजमत अली, सरोज अली, शमा अंसारी, अंशिका पांडेय ने बताया कि जिन बच्चों ने पैसे नहीं दिए, कालेज की तरफ से उन्हे मोबाइल नहीं दिया गया।
रुपया लेकर मोबाइल बांटे जाने को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी खासा रोष है। बच्चों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी और प्रदेश की योगी सरकार से वसूली बंद करवाने और सभी चयनित बच्चों को मोबाइल दिलाने की मांगकी है।
दूसरी तरफ, इस मामले में कालेज के प्रबंधक से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं होपाई।
One Comment