भदोही (संजय सिंह). औराई पुलिस ने बाइक चोरी कीघटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। यह बाइक महज एक दिन पहले औराई थाना क्षेत्र के ग्राम चकजोधी से चोरी हुई थी। गिरफ्त में आए चोरों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर निवासी शुभम कुमावत ने बाइक चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने धारा धारा 303 (2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को देर रात औराई पुलिस टीम औराई-भदोही मार्ग पर ग्राम नरथुआ के पास चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान ग्राम नरथुआ के पास से दो वाहन चोर लक्ष्मण पुत्र लालजी (निवासी औराई) और मुकेश पुत्र मोतीलाल (औराई) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई बाइक को बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने ग्राम चकजोधी से बाइक चोरी की घटना स्वीकार की। सुसंगत धाराओं में दोनों का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शमशाद खां, राज किशोर प्रसाद, एचसीपी राकेश सिंह व राहुल कुमार शामिल रहे।
मामदेवपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
भदोही. भदोही थाना क्षेत्र के मामदेवपुर कालोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। भदोही पुलिस ने बताया कि मामदेवपुर कालोनी निवासी मनीष सरोज (30) पुत्र संजय सरोज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मुकामी पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की गई। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य संकलन किया।
One Comment