वज्रपात से नौढ़िया तरहार में युवक की मौत, अनाथ हुए नौ बच्चे
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि के क्रम में आज एक और युवक की मौत (Youth dies due to lightning) हो गई। यह हादसा लालापुर थाना क्षेत्र के नौढ़िया तरहार गांव में हुआ। बताया जाता है कि बाग में वज्रपात की चपेट में आने से युवक काल-कवलित हो गया।
बताया जाता है कि रविवार को आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आम के बगीचे में खड़े युवक पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के जरिए इसकी जानकारी आसपास केलोगों तक पहुंची तो मौकेपर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य ने आवास पर सुनीं समस्याएं |
महज पांच घंटे में धर लिए गए लुटेरे, जेवरात और पर्स बरामद |
सूचना पर लालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लालापुर एसएचओ अजय कुमार मिश्र अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक रमेश भारतीया (45) पुत्र संपतलाल नौढ़िया तरहार का ही निवासी है। मृतक रमेश भारतीया की पत्नी शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। रमेश को नौ बच्चे हैं, जिसमें छह बेटियां और तीन बेटे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर रमेश किसी तरह झोप़ड़ी डालकर परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहा था।
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, काफूर हुईं खुशियां |
बिना भेदभाव के हर वर्ग का विकास कर रही भाजपा सरकारः सांसद |