गंगा घाट पर ‘दुकानजी’ ने चलाया जागरुकता अभियान
स्वच्छता को लेकर नगर निगम की तरफ से किए गए हैं विशेष प्रबंध
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. सावन के महीने में प्रयागराज के दारागंज दशाश्वमेध घाट पर कांवड़ियों के भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम ने यहां की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों को लगा रखा है।
इसके अतिरिक्त दारागंज व संगम क्षेत्र के तट पर मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और गंगा तट पर कम से कम गंदगी फैले। इसके अतिरिक्त जगह-जगह कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है।
जोनल अधिकारी, अपर नगर आयुक्त द्वारा समय-समय पर मौका मुआयना किया जा रहा है। गंगा तट की सफाई में आने वाली दिक्कतों का भी समाधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अवध कांग्रेसियों ने मनाई राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती
दूसरी तरफ नगर निगम के स्वच्छता प्रचारक राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी द्वारा भी आने वाले भक्तों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। आकर्षक वेषभूषा में वह संगम तट पर घूम-घूमकर लोगों को जागरुक करते दिखे। आज भी उन्होंने दिनभर संगम क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया, साथ ही सफाईकर्मियों के साथ हाथ भी बंटाया।
राजेंद्र तिवारी का कहना है कि गंगा हमारी मां हैं। इसकी और इस क्षेत्र की साफ-सफाई की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए सभी को सजग और जागरुक रहना होगा।
यह भी पढ़ेंः खून से लथपथ मिला टेंपो चालक का शव, हत्या की आशंका