संदिग्ध दशा में स्वास्थ्यकर्मी की मौत, हत्या का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
आलोक गुप्ता
प्रयागराज. रविवार को दोपहर एक निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज किया और शव को चीरघर भेजा। यह मामला गंगापार के सराय इनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ का है।
जानकारी के मुताबिक हबूसा मोड़ निवासी लल्लन बिंद एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। रविवार को दोपहर वह खेत पर गया था। आरोपित है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने करंट लगाकर लल्लन बिंद की जान ले ली। जानकारी होने पर लल्लन के परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
यह भी पढ़ेंः इमरजेंसी में भर्ती होने वाले का 48 घंटे फ्री इलाज करवाएगी योगी सरकार
मामले की जानकारी होने पर सराय इनायत थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मान-मनव्वल की कोशिश की,लेकिन बात नहीं बनी। बाद में परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर गांवके ही एक दंपति और उसके बेटे के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। फिलहाल लल्लन की मौत से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः हरिद्वार बांध से छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर