डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने किया इलाहाबाद म्युजियम का भ्रमण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य के निर्देशन में गुरुवार को डीएलएड के प्रशिक्षुओं को इलाहाबाद संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में डीएलएड सत्र- 2022- 2024 बैच के प्रशिक्षुओं का पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के तहत ‘युवा दिवस‘ के अवसर पर शैक्षिक भ्रमण करवाया गया।
इलाहाबाद संग्रहालय में शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संग्रहालय के गाइड ने पंडित जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, सुमित्रानंदन पंत, टेराकोटा, मॉर्डन आर्ट जैसी कुल 16 वीथिकाओं का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।
Also Read: कबाड़ से जुगाड़ः डायट के प्रशिक्षुओं ने ‘कबाड़’ को दिया खूबसूरत आकार
Also Read: 10 फरवरी से घर-घर पहुंचेगी फाइलेरिया की दवा, जरूर करें सेवन
प्रशिक्षुओं को पुरा पाषाण काल से लेकर आधुनिक काल तक की निर्मित पत्थर एवम् मिट्टी की कलाकृतियों का अवलोकन कराया गया, साथ ही उनके निर्माण के काल, उपयोग और मिलने वाले स्थल की भी जानकारी दी गई। डायट प्रवक्ता पंकज कुमार यादव ने संग्रहालय के ऐतिहासिक महत्व बताया। इस मौके पर प्रवक्ता ऋचा राय, सुरभि सिंह, वर्तिका कुशवाहा, अब्दुल मोही, अखिलेश सिंह, कुलभूषण मौर्य, पंकज कुमार यादव, डीएनएस प्रशिक्षक घनश्याम सिंह, संजय यादव के साथ प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, प्रियांशु यादव आदि मौजूद रहे।