प्रयागराज (आलोक गुप्ता). धारा 302, 307, 506, 34, 120बी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को बारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए हत्यारोपी कोमल मिश्र उर्फ आदित्य पुत्र बृजेश मिश्र (चंद्रा, बारा) को रेही से गिरफ्तार किया गया है।
आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार की अगुवाई वाली टीम ने की है। जिसमें एसआई रामाश्रय यादव, टीकम सिंह आदि शामिल रहे।
दूसरी तरफ खीरी पुलिस ने चोरी की बोलेरो (एमपी17-बीए-0612) के साथ मध्य प्रदेश के रहने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ग्राम खपटिहा से की गई। एसआई मनोज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्त में आया चमत्कार सिंह पुत्र कल्लू सिंह समीपवर्ती प्रांत मध्य प्रदेश के चिल्ला, सोहागी, जिला रीवा का निवासी है। खीरी पुलिस ने धारा 35, 317(2) के तहत आरोपी का चालान भेज दिया है।