हैहय कलचुरि महासभा के 89वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव
The live ink desk. मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भगवान सहस्त्रबाहु के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास की जानकारी युवाओं को देने के लिए इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है। यह जानकारी सीएम ने मंदाकिनी नगर कोलार रोड स्थित जेके मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम के दौरान दी।
अखिल भारत वर्षीय हैहय कलचुरि महासभा के 89वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि भारत के पराक्रमी शासक और महापुरुष विनम्रता और राष्ट्रप्रेम के गुणों के लिए याद किए जाते हैं। उनके जीवन और कार्यों की जानकारी आज की पीढ़ी को भी मिलनी चाहिए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सावन और रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे माह रक्षाबंधन मनाते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बहनों का आशीर्वाद हमें मिल रहा है। सरकार का अर्थ लॉ एंड ऑर्डर की आदर्श स्थिति और विकास के साथ सौहार्द्र का वातावरण बनाना और संस्कृति के प्रतीक पर्वों त्योहारों को जीवित रखना भी है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि काल के प्रवाह में शत्रुओं ने हमारे राष्ट्र को हिलाने के बहुत प्रयास किया, लेकिन भारत के विभिन्न आराध्यों, शासकों और राष्ट्रवासियों की पराक्रम भावना और पुरुषार्थ का इतिहास बहुत पुराना है। भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण की लीला के बिना सब अधूरा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से युवाओं को डिग्री लेकर बेरोजगार बने रहने की स्थिति को समाप्त किया और शिक्षा व्यवस्था को उपयोगी बनाने पर फोकस किया।
उन्होंने कलचुरि समाज के स्थापना दिवस समारोह में पूरे देश से भोपाल आए प्रतिनिधियों एवं संतजनों का स्वागत किया और स्थापना दिवस समारोह एवं पुस्तकों के प्रकाशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। प्रारंभ में जेएनसीटी के चांसलर जेएन चौकसे एवं आयोजक संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
भगवान सहस्त्रबाहु की तस्वीर पर माल्यार्पण से कार्यक्रम आगाज हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री “सहस्त्र -दीप” और “कलचुरि समाज” पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय के अलावा संपादक प्रकाश राय पुस्तकों के संपादक मंडल के सदस्य एवं कलचुरि महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।