नई पहलः हारे हुए प्रधान प्रत्याशी विकास में करेंगे सहयोग, निभाएंगे सलाहकार की भूमिका
उरुवा में सद्भावना ग्राम योजना की शुरुआत, ब्लाक में हुई कार्य़शाला
गांवों में गुटबाजी को खत्म कर विकास को गति प्रदान करने का प्रयास
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गांवों के विकास में रोड़ा बनने वाली गुटबाजी को खत्म करने के लिए रिटायर्ड आईएएस डा. अजयशंकर पांडेय ने प्रशासन के साथ मिलकर एक अनूठा प्रयास शुरू किया है। चुनाव में मिली हार-जीत को भुलाकर जीते हुए प्रधान और हारे हुए प्रधान प्रत्याशियों को एक साथ लाकर गांवों के विकास के लिए सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ किया गया है। इसे लेकर उरुवा ब्लाक मुख्यालय पर एक कार्य़शाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रधानों संग दो नंबर पर रहे प्रधान प्रत्याशियों ने भी भाग लिया।
पूर्व आईएएस डा. अजय शंकर पांडेय ने प्रधान, पराजित प्रधान प्रत्याशी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और अपनी योजना का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा। ग्राम सद्भावना योजना के बारे में डा. अजयशंकर पांडेय ने बताया कि इस योजना में निर्वाचित प्रधानों के साथ हारे हुए प्रधान पद के प्रत्याशी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। निर्वाचित प्रधान भविष्य में अपने प्रतिद्वंद्वी का परिचय विकास सलाहकार के रुप में कराएंगे। इस योजना के माध्यम से निर्वाचित प्रधान और चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार परस्पर एकजुट होकर गांव के विकास में सहयोगी बनेंगे। सद्भावना ग्राम योजना के तहत आने वाले गांव के विकास कार्यों को प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
ओवरटेक करने के फेर में ट्रक चालक ने हाथी को मारी टक्कर, महावत भी घायल |
पौधरोपण से दूर होगी पर्यावरण प्रदूषण की समस्याः महापौर गणेश केसरवानी |
डा. अजयशंकर पांडेय ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में निर्वाचित प्रधान के साथ बैठक, दूसरे चरण में पराजित प्रधान के साथ बैठक और तीसरे व आखिरी दौर में दोनों के साथ बैठक कर योजना के बारे में चर्चा की जाएगी। विकास खंड उरुवा में आयोजित कार्यशाला में प्रधानों और हारे हुए प्रधान प्रत्याशियों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी ने इस पहल का समर्थन किया। इस अवसर पर एसडीएम मेजा अभिनव कनौजिया, बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओपी सुदामा राम, गुडिया प्रधान निब्बी, अनिल कुमार दुबे प्रधान समोगरा, अनीता देवी प्रधान रैपुरा, विमलचंद्र प्रधान तरवाई, श्रीराम शर्मा, हेमेंद्र मिश्र प्रधान परवा आदि उपस्थित रहे।
झांसी के मंडलायुक्त रह चुके पूर्व आईएएस डा. अजयशंकर पांडेय ने बताया कि सद्भावना ग्राम योजना की शुरुआत पूर्व में गाजियाबाद, जालौन, ललितपुर और झांसी में की जा चुकी है। डा. पांडेय ने बताया कि सद्भावना ग्राम योजना का लक्ष्य परस्पर सहयोग से गांव के विकास में एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना, गांव में पक्ष-विपक्ष को एक दूसरे से सम्मान दिलाना है।
अवैध निर्माण पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, तालाब पर बने थे मकान |
इंस्पेक्टर और एसओ लाइन हाजिर, चार सहायक पुलिस आयुक्तों को नई तैनाती |