अंजली, खुशी, शैलेष और अरमान को व्यक्तिगत खिताब, सोरांव को ओवरआल चैंपियनशिप
राजा कमलाकर इंटर कालेज में आयोजित दो दिनी प्रतियोगिता का समापन
अपर सचिव (माशिप) ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राजा कमलाकर इंटर कालेज शंकरगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुक्रवार की शाम समापन हो गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की सभी सातों तहसीलों और दो संभागों के 550 प्रतिभागियों (35 विद्यालय) ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 अक्टूबर को सांसद रीता जोशी ने किया था और समापन 13 अक्टूबर को अपर सचिव विभा मिश्रा (माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने किया। इस प्रतियोगिता की ओवरआल चैंपियनशिप सोरांव को मिली है।
जिला स्तरीय 67वीं प्रतियोगिता में बालक-बालिका की सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता हुई थी। इसमें सीनियर बालिका वर्ग में 51 अंक के साथ सोरांव पहले स्थान पर रहा, जबकि 40 अंक के साथ हंडिया को दूसरा स्थान हासिल हुआ। इसी क्रम में सीनियर वर्ग, बालिका की व्यक्तिगत चैंपियनशिप अंजली (सोरांव), कविता (फूलपुर) और रचिता (हंडिया) को मिली।
उपभोक्ता आयोग का आदेशः दो माह के अंदर आटो वापस करे फाइनेंस कंपनी |
UPSTF के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर, कंटेनर से 1.63 करोड़ का गांजा बरामद |
बालिका के जूनियर वर्ग में 41 अंक के साथ सोरांव को प्रथम और फूलपुर को 34 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल हुआ। इसमें फूलपुर की खुशी को व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल हुई। इसी तरह सब जूनियर बालिका में 28 अंक के साथ हंडिया तहसील और 20 अंक के साथ फूलपुर के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे।
इसी क्रम में सीनियर, बालक वर्ग में 49 अंक के साथ सोरांव प्रथम और 39 अंक के साथ बारा द्वितीय रहा। इसमें बारा तहसील के शैलेष कुशवाहा को व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल हुई है। बालक के जूनियर वर्ग में 59 अंक के सथ सोरांव प्रथम, 34 अंक के साथ बारा दूसरे स्थान पर आया। जूनियर वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप अरमान सिंह के हिस्से आई। अरमान सिंह को यह खिताब 100, 200 मीटर दौड़ और लंबीकूद में सफलता पर मिला। अरमान सिंह मेजबान कालेज राजा कमलाकर सिंह इंटर कालेज के छात्र हैं।
धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्त ने भागकर बचाई जान |
जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः 800 मीटर दौड़ में सागर, विनय, कविता, खुशी को प्रथम स्थान |
जबकि सब जूनियर वर्ग (बालक) 22 अंक के साथ बारा तहसील, 21 अंक के साथ कोरांव तहसील दूसरे स्थान पर रही। पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सोरांव तहसील के खिलाड़ियों का रहा। सोरांव को ओवरआल चैंपियनशिप की ट्राफी दी गई।
प्रतियोगिता के समापन मौके पर माशिप की अपर सचिव विभा मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंत में प्रतियोगिता के कुशल आयोजन के लिए जिले की सभी तहसीलों से आए क्रीड़ाध्यक्षों व शिक्षकों का प्रधानाचार्य/संयोजक अनय प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया। खेल सचिव मुकेश सिंह प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों के हौसले की तारीफ की। इस मौके पर मंजुकेश विश्वकर्मा, डा. इंदु सिंह, सविता निर्मल,डॉ प्रेमप्रकाश सिंह, अजय सिंह, लक्ष्मीकांत,आरती सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव,डॉ बृजेश कुमार यादव,रामबोध खरवार,राम सिंह,ओपी धारिया,दीपेंद्र प्रताप सिंह,अनुभव सिंह, शीतल सिंह आदि शामिल रहे।