डाकघर औराई में विभागीय अधिकारियों की की समीक्षा बैठक, डाक कर्मियों को दी जिम्मेदारी, हर परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य
भदोही (संजय सिंह). केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, डाक विभाग की बचत खाता सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इंडिया एक्सीडेंटल बीमा, पोस्ट पेमेंट बैंक, आवर्ती जमा, वरिष्ठ नागरिक बचत जैसी योजनाओं से हर घर को जोड़ा जाएगा। डाक विभाग की योजनाओं से कोई भी परिवार वंचित न पाए। यह बातें डाक अधीक्षक (पश्चिमी मंडल) विनय कुमार ने कही।
शनिवार को डाकघर औराई में समीक्षा बैठक के दौरान डाक अधीक्षक विनय कुमार ने कर्मचारियों को अपना लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डाक अधीक्षक में कर्मचारियों से कहा कि पुराने ढर्रे को छोड़ कार्यों में तेजी लाएं। डाक विभाग को डिजिटल इंडिया स्वरूप दे दिया है। केंद्र सरकार की योजनाएं प्रत्येक परिवार को लाभान्वित करें। बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, आवर्ती जमा नागरिक बचत, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोलकर हर परिवार को डाक विभाग से जोड़े।
उन्होंने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का खाता एवं महिला सम्मान बचत योजना में महिलाओं की खाता डाकघर में खोलकर उन्हे लाभ पहुंचाएं। डाक विभाग ने प्रत्येक परिवार का खाता अवश्य खुलना चाहिए। विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करें। डाक जीवन बीमा योजना स्नातक एवं डिप्लोमा धारक का बीमा करें।
सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल ने कहा कि कर्मचारी घर-घर जाकर हर परिवार को डाक विभाग की योजनाओं के खाते खुलवाएं। पूरी निष्ठा, ईमानदारी से कार्य करें। विभाग द्वारा लक्ष्य को पूर्ण करें और सम्मान प्राप्त करें।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रबंधक निशांत त्रिपाठी ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट खाता विद्यालय में हर छात्र-छात्राओं का खुलवाकर लक्ष्य को पूर्ण करें। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा 549 रुपये में 10 लाख का बीमा होगा। उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ओवरसियर धर्मेंद्र सिंह, चरणजीत यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, मोहित शुक्ल, संदीप यादव, अरविंद राय, प्रसन्न माधव मिश्र, अरविंद कुमार सिंह, सुनील पाठक, रोहित सिंह, संदीप गुप्ता, लाल बहादुर, राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।
One Comment