अवधराज्य

साफ करवाएं गंदगी, नाली और नालों में करवाएं एंटी लार्वा का छिड़काव

माहभर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान, डीडीओ ने समझाई जिम्मेदारी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के निमित्त की गई तैयारियों की जानकारी ली। विकास भवन के सभागार में हुई बैठक में डीडीओ ने बताया कि एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियां पूरी कर लें। सभी विभाग एक दूसरे से समन्वय स्थापित करें।

जिला विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली।

उन्होंने जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव व नाला-नालियों, गड्ढ़ों की सफाई का निर्देश दिया। खासतौर से जलजमाव वाले स्थानों, खाली प्लाट, झाडियों वाले स्थान विशेष सफाई अभियान चलाएं। ग्रामीणांचल में भी सफाई का अभियान चलाया जाए। संचारी रोगों से बचाव के संबंध में पंफलेट वितरित करने, वर्कशाप का आयोजन कर जागरूक करने का भी निर्देश दिया।

डीडीओ ने मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों पर विशेष ध्यान देने केलिए नगर निगम, मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए कहा। पशुबाड़ों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।

विद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाएं। लोगों से आह्वान करें कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखं। उन्होंने मोहल्ला समिति को अपडेट करने एवं उनके सदस्यों व आशाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण समेत अन्य विभागों केअफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button