संदिग्ध दशा में लगी आग में खाक हुई तीन परिवारों की गृहस्थी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). संदिग्ध दशा में लगी आग में तीन कच्चे मकान जलकरखका हो गए। यह घटना आज भोर में घटित हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, तब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे। आग कैसे लगी, यह पूरी तरह से साफ नहीं हो सका। यहमामला करछना थाना क्षेत्र के हथसरा का पूरा, टिकुरी गांव का है। गृहस्थी समेत पूरा मकान जल जाने से तीनों परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के हथसरा का पूरा, टिकुरी के रहने वाले ननकूराम परिवार के साथ मकान में सोए थे। आज भोर में उनके मकान के एक हिस्से से आग की लपटें निकलने लगीं। मकान से आग की लपटें देख शोरमचाते हुए परिजनबाहर की तऱफ भागे और शोर मचाया। सुबह-सुबह शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने की जुगत लगाने लगे।
भारी पड़ी ट्रिपलिंगः डिवाइडर से टकराए बाइक सवार तीन कांवरिए, एसआरएन रेफर |
माहे मोहर्रम: अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया के नौहों पर सिसकियां लेकर रोए अज़ादार |
बताया जाता है कि कच्चे मकान में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पास के रहने वाले राम भजन पटेल और बच्चाराम पटेल का मकान भी आग की जद में आ गया और तीनों मकानों से आग की लपटें उठने लगीं। दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड को सूचित करने के साथ -साथ ग्रामीण स्वयं आग बुझाने लगे।
जब तक बेकाबू आग पर काबू पाया जाता, तीनों परिवारों का सबकुछ जलकर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। आगजनी की इस घटना में तीन परिवारों की गृहस्थी का पूरा खाक हो गया। हजारों रुपये नगद भी आग की भेंट चढ़ गए।
सूचना पर ग्राम प्रधान शिवगणेश पटेल ने भी मौका मुआयना किया और अग्निपीड़ितों के खाने का प्रबंध किया। प्रधान ने कहा, तीनों परिवारों की पूरी मदद की जाएगी। घटना की जानकारी हल्का लेखपाल एवं तहसीलदार को दी गई है। थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
चोरी की अपाचे बाइक संग धरा गया शातिर, वारंटी भी गिरफ्तार |
IO पर दबाव डाल रहा बीएड की छात्रा से छेड़खानी करने वाला प्रबंधक |