अवध

सोहागी पहाड़ी पर हुए सड़क हादसे में एक मृतक की नहीं हो पाई पहचान, 21 भेजे गए घर

21 घायलों को उपचार के बाद प्रयागराज से भेजा गया उनके घर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रींवा जनपद के सोहागी पहाड़ (मध्यप्रदेश) पर 21 अक्टूबर की रात हुए भीषण बस हादसे में काल का शिकार हुए एक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस संबंध में रींवा जिला व पुलिस प्रशासन ने मृतक की फोटो व नंबर शेयर कर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। दूसरी तरफ हादसे में घायल हुए 21 यात्रियों को शनिवार की रात प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज बस अड्डे से उनके घरों के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ेंः सोहागी पहाड़ी पर भीषण सड़क हादसाः धनतेरस पर घर पहुंचा 15 लोगों की मौत का परवाना

बताते चलें कि 21 अक्टूबर की रात हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस जब सोहागी पहाड़ी पर थी, उसी दौरान सामने चल रहे एकट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और उस दौरान बस पहाड़ी पर थी। बस चालक जब तक अपने बचाव में कुछ कर पाता, बस सीधे ट्रेलर सेजा टकराई। इस हादसे में कुल 15 यात्रियों की मौत होगई थी, जबकि 40 घायलहोगए थे।

यह भी पढ़ेंः शार्टसर्किट से लगी आग में झुलसने से रिटायर आईपीएस की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर

इस हादसे की सूचना के बाद प्रयागराज में भी हड़कंप मच गया था। एसआरएन में घायलों के लाए जाने की तैयारी कर ली गई थी। प्रयागराज से यहां से दर्जनभर से अधिक एंबुलेंस को राहत-बचाव कार्य के लिए रींवा भेजा गया था। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, संत रविदासनागर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर आदि जनपदों के थे। हादसे में घायल हुए 21 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज लाया गया। जिन्हे पांच अलग-अलग बसों से उन्हे घर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button