प्रयागराज (राहुल सिंह). शुक्रवार से लापता चल रहे एक युवक का शव रविवार को पूर्वाह्न ट्यूबवेल की छत पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। शव को चीरघर भेज दिया गया है। परिजनों ने एक दिन पहले ही गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
यह घटना गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र के महमदपुर सरायअली गांवकी है। जानकारी के मुताबिक महमदपुर सराय अली निवासी पन्नालाल मौर्य का पुत्र रवि मौर्य (18) एक रेस्टोरेंट में कार्य करता था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को वह घर आया था, इसके बाद बिना कुछ बताए वापस लौट गया और रातभर नहीं आया।
रवि के घर नहीं लौटने पर परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, पर कोई पता नहीं चला। अगले दिन, शनिवार को भी परिजनों ने हर संभावित स्थानों पर पता किया। परिजन उस रेस्टोरेंट में भी गए, जहां रवि कार्य करता था। कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने मऊआइमा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
इधर, रविवार को रवि मौर्य के मकान से आधा किलोमीटर के फासले पर स्थित एक निजी ट्यूबवेल की छत पर रवि मौर्य का शव पाया गया। शव को रस्सी के सहारे बांधा गया था। आशंका जताई जा रही हैकि रवि की गला घोंटकर हत्या की गई है।
तीसरे दिन रवि का शव मिलने की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन पहुंच गए। खबर पर मुकामी पुलिस और उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीसीपी गंगानगर ने मौका मुआयना किया।
डीसीपी (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि मौका मुआयना कर शव को चीरघऱ भेजा गया है। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। सर्विलांस व डाग स्क्वायड की मदद ली गई है। घटना के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों कोलगाया गया है।