प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आत्महत्या की नीयत से गंगा नदी में रविवार को एक युवक ने छलांग लगा दी। आसपास मौजूद रहे लोगों के शोर पर तत्काल जल पुलिस ने डूब रहे युवक को खींचकर बाहर निकाला।
जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि रविवार को एक युवक ने त्रिवेणी संगम में जान देने की नीयत से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद जल पुलिस के साथ गोताखोर मनीष, गुड्डू, नवीन और अनिल ने तेज बहाव में बहे जा रहे युवक को खींचकर बाहर निकाला।
बाहर निकाला गया युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। उसकी पहचान दीपक मिश्र (18) पुत्र सतीश मिश्र के रूप में हुई है। वह जनपद बलरामपुर के शाहदुल्ला नगर थाना, अचलपुर का निवासी है। युवक को दारागंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।