अवध

इंटर कालेज के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा विंध्य गौरव सम्मान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हरिशंकर पांडेय इंटरमीडिएट कालेज, लालापुर का स्थापना दिवस समारोह 19 फरवरी को यानी कल धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। यह स्थापना दिवस समारोह पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव सम्मान के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें पुरा छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः गृहकर वसूली पर निगम प्रशासन सख्त, 352 बकाएदारों की सूची जारी

यह भी पढ़ेंः सीजनल विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर भाकियू का धरना जारी

प्रबंधक करुणानिधान पांडेय और उपप्रबंधक सूर्यनिधान पांडेय ने संयुक्तरूप से बताया कि शैक्षिक संस्थान इस वर्ष 70वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इसके निमित्त स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का  आयोजन श्रीयज्ञ नारायण पांडेय डिग्री कालेज लालापुर में किया जा रहा है। समारोह का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा।

इसका उद्घाटन रींवा से राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल करेंगे। जबकि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय सिंह, विधायक दिव्यराज सिंह और पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह भाग लेंगे। जबकि दूसरे समापन सत्र में सांसद प्रयागराज डा. रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री अशोक बाजपेयी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, श्यामलाल द्विवेदी, बारा विधायक डा. वाचस्पति और पूर्व विधायक लालबहादुर शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button