Lakhimpur Kheri case: कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, सछास ने फूंका पुतला
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो सगी बहनों के साथ बलात्कार और फिर गला दबाकर की गई हत्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। गुरुवार को सपा और कांग्रेस ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। जिला शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देर शाम धरना स्थल (सिविल लाइंस) पर प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के साथ ही योगी सरकार से इस्तीफे की भी मांग की।
यह भी पढ़ेंः Lakhimpur case: सगी बहनों से बलात्कार के बाद की थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार को पत्थर गिरजा चौराहे से सुभाष चौराहे तक कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र और प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा की यूपी पुलिस सरकार के नियंत्रण में है, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना पर इस्तीफा देना चाहिए। यमुनापार जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा, सूबे में महिला सुरक्षा कोलेकर किए ज रहे दावे की पोल खुल गई है।
यह भी पढ़ेंः भदोहीः नकली आभूषण देकर सराफा कारोबारी को ठगने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
दूसरी तरफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया। सछास के बैनर तले आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में अवनीश यादव, अखिलेश गुप्ता, रोहित, संदीप यादव, सावन और आशुतोष आदि मौजूद रहे।