अवधराज्य

सड़क दुर्घटनाः प्रयागराज में 31.49 फीसद आई कमी, बंद होंगे अवैध कट

एडीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा। सभी वाहन चालकों और परिचालकों के हेल्थ चेकअप का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एडीएम (फाइनेंस) विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। संगम सभागार में हुई बैठक में बताया गया कि जनपद में सड़क दुर्घटना जून, 2023 में 127 की तुलना में जून, 2024 में 87 दुर्घटना हुई, जिसमें -31.49 प्रतिशत की कमी हुई है।

एडीएम ने सड़क दुर्घटनाओं के रोकने के सभी प्रभावी कदम उठाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत से कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में स्थित अवैध कट को बंद करने का आदेश भी संबंधित को दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत शहर से जाने वाले विभिन्न राष्ट्रीय मार्गों के नजदीक ट्रामा को क्रियाशील रखा जाए। स्कूली वाहन चालकों एवं परिवहन चालकों के शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। विभाग द्वारा बिना फिटनेस वाहन का संचालन करने वाले स्कूली वाहनों पर कार्यवाही की जाए। जनपद के समस्त वाहन चालकों एवं परिचालकों का चिकित्सालयों में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।

नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने केलिए रूट का निर्धारण करते हुए प्रभावी नियंत्रण रखा जाए। नगर क्षेत्र में सड़कों पर आई पेड़ों की टहनियों की छंटाई की जाए, जिससे रास्ता और सिग्नल स्पष्ट रूप से दिखाई दे। पुलिस व यातायात विभाग को निर्देशित किया कि सड़क दुर्धटनाओं की थानावार सूची प्रेषित की जाए। ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए चालानी कार्रवाई की जाए। यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि अवैध पार्किंग/अतिक्रमण वाले स्थल पर खड़े वाहनों का भी चालान करें।

बाएं लेन पर वाहनों को खड़ा न किए जाने के संबंध में प्रभावी कार्यवाही की जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए हिट एंड रन के लंबित मामलों का निस्तारण कराएं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गोल्डन ऑवर में मद्द करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।

इस अवसर पर  लोनिवि की तरफ से सहायक अभियंता मनोज कुमार, अल्का शुक्ला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), एआरएम (परिवहन निगम) आरएस वर्मा, पीटीओ रामसागर, मोहित कुमार राठौर, जेपी सोनकर, महानारायण शुक्ल, प्रवीन कुमार यादव, निकुंज कुमार, पीएन सिंह, सुनील कुमार, सौरभ सिंह, अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुजीत कुमार सोनी, डा. राशिद, यूनियन के अध्यक्ष विनोदचंद्र दुबे, रमाकांत रावत, रघुनाथ द्विवेदी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button