जौनपुर (गौरव मिश्र). बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक तथाकथित पत्रकार ने लाखों रुपये कीठगी की है। मामला प्रकाश में आने पर आरोपी को एसओजी और नेवढ़िया थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज हैं।
बताया जाता है कि धरा गया तथाकथित पत्र बीते कई सालों से बेरोजगारों को ठगने का कार्य करता आ रहा है। युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसने करोड़ों रुपये की ठगी की है। इस तथाकथित पत्रकार कौशल पांडेय की शिकायत जब जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची तो डीएम ने जांच के आदेश दिए।
भुक्तभोगियों ने बताया कि जालसाज ने लोगों कोभरोसा दिलाने के नाम पर जिलाधिकारी के मीटिंग हाल में ही कइयों को नियुक्ति पत्र बांटा था और बाकायदा सभी का रजिस्टर में हस्ताक्षर भी करवाया था। जालसाजी का शिकार हुए लोगों से किसी से आठ तो किसी 12 लाख रुपये की वसूली की गई है।
गंभीर प्रकरण सामने आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल केस दर्ज कर कार्यवाही का निर्देश दिया। इसके बाद से कौशल पांडेय की तलाश शुरू हो गई थी। मंगलवार को एसओजी और नेवढ़िया थाने की पुलिस ने कौशल पांडेय पुत्र आकबाली पांडेय (निवासी ग्राम कनावा, नेवढ़िया) को मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित रानीपुर तिराहे से धर दबोचा। बताया जाता है कि कौशल पांडेय ने बीते चुनाव के दौरान लोगों को फर्जी पास भी बांटा था।
नेवढ़िया पुलिस ने आरोपी का चालान भेज दिया है। कौशल पांडेय के खिलाफ नेवढ़िया थाने में पांच, बरसठी थे में दो, मड़ियाहूं थाने में कुल पांच मामले दर्ज हैं।