भदोही (संजय सिंह). प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थी से घूस मांग रहे ग्राम रोजगार सेवक के पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इस प्रकरण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच के बाद जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी और पीडी (डीआरडीए) आदित्य कुमार को स्थलीय जांच का निर्देश दिया था।
अधिकारी द्वय की स्थलीय निरीक्षण व लाभार्थी से बातचीत की गई, जिसमें लाभार्थी ने ग्राम रोजगार सेवक सरिता देवी के पति प्रेम कुमार (निवासी ग्राम पंचायत अमवा खुर्द) पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया। इस जांच आख्या के पश्चात रोजगार सेवक के पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निष्पक्ष तरीके से पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। भ्रष्टाचार, पक्षपात, घूसखोरी की सूचना मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बीडीओ भदोही ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी मधई पुत्र बलदेव बनवासी (निवासी अमवॉ खुर्द) द्वारा लिखित रूप से बयान दिया गया कि मुझे पूर्व में आवास का लाभ प्राप्त है। जिसके लिए प्रेम कुमार द्वारा मुझसे 15 हजार रूपया लिया गया। स्थलीय जांच में मामला सत्य पाएजाने पर यह कार्यवाही की गई है।
सीडीओ ने कहा, इस समय पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का सर्वे चल रहा है। योजना का लाभ दिलाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की आवांछित मांग या सुविधाशुल्क की मांग की जाती है तो तत्काल संबंधित बीडीओ कार्यालय, कलेक्ट्रेट अथवा विकास भवन में शिकायत करें।