भदोही (संजय सिंह). बहला-फुसलाकर भगाई गई 16 वर्षीय किशोरी को ऊंज पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, साथ ही किशोरी को भगाने के आरोपी को भी धर दबोचा है। यह गिरफ्तारी वहिदा मोड़ तिराहे से की गई है।
ऊंज पुलिस ने बताया कि आठ जून, 2024 को एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 363, 366 का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
इस अभियोग की जांच के दौरान सुराग लगने पर ऊंज पुलिस ने नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियोग के वांछित अभियुक्त पवन कुमार बिंद पुत्र अशोक कुमार (निवासी कंचनपुर, ऊंज) को बुधवारको धर दबोचा। आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
30 जून तक आवेदन करें माटीकला के शिल्पकार
भदोही. माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित ’मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना’ के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के निमित्त अनुदान सहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अधिकतम दस लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर 25 फीसद अर्थात ढाई लाख रुपये के अनुदान का भी प्राविधान है।
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश सिंह नेबताया कि माटीकला शिल्पकार, जो माटी निर्मित मूर्तियां, खिलौने, बर्तन, नरिया, थपुआ, भवन निर्माण सामाग्री, घरेलू उपयोग के उत्पाद प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हण, गिलास, अचारदानी बनाते हैं, को विद्युत चलित चाक, पेंटिंग चाक, पगमिल, इलेक्ट्रानिक भट्टी इत्यादि खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है, इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इस योजना के लिए अधिकतम दस लाख रुपये का प्रोजेक्ट अनुमन्य है, जिस पर 25 फीसद अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन 30 जून, 2024 तक माटीकला बोर्ड की वेबसाइट www. upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी ज्ञानपुर में संपर्क किया जा सकता है।