बीएसए के निरीक्षण में आधा दर्जन शिक्षक मिले गायब
बीएसए ने ज्ञानपुर और गोपीगंज के कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने में जुटे बीएसए ने शुक्रवार को विकास खंड भदोही और ज्ञानपुर के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाएं गैरहाजिर पाई गईं। गैरहाजिर सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रातः 7:30 बजे प्राथमिक विद्यालय मूसी दगदगुआ (विकास खंड भदोही) का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक शशि प्रभा दो दिन से अनुपस्थित पाई गईं जबकि सहायक अध्यापक रतनदीप चंद्रकला आज गैरहाजिर मिलीं। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए ने दोनों का वेतन भुगतान रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा संबंधित प्रधानाध्यापक विनोद कुमार से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
इसके अलावा बीएसए ने विकास खंड ज्ञानपुर दो विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां पर शिक्षिका अनीता देवी, धीरेंद्र कुमार मौर्य और ओमप्रकाश वर्मा गैरहाजिर पाए गए। इसी क्रम में विकास खंड भदोही के परिषदीय विद्यालय जयरामपुर का भी मुआयना किया, जहां पर अफरोज जहां गायब मिलीं। बीएसए ने सभी गैरहाजिर शिक्षक-शिक्षिकाओं कावेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।