पूर्वांचल

खेलकूद प्रतियोगिता में चांदनी को तिहरी सफलता, कबड्डी में CS डुहिया अव्वल

कंपोजिट विद्यालय में बीईओ की अगुवाई में हुई न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता

भदोही. न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय डुहिया में खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बीईओ आशीष मिश्र, ग्राम प्रधान अरविंद गौतम की मौजूदगी में बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों ने प्रतिभा का परिचय दिया।

प्राथमिक स्तर की लंबी कूद, बालक वर्ग में गुलाब, बालिका वर्ग में चांदनी, जूनियर स्तर पर लंबी कूद, बालक वर्ग में सिद्धार्थ व बालिका वर्ग में शगुन शुक्ला अव्वल रहीं। प्राथमिक स्तर गोला फेंक के बालक वर्ग में अंकित व बालिका वर्ग में चांदनी, जूनियर स्तर पर गोला फेंक (बालक वर्ग) में अंकित व बालिका वर्ग में फूल कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।

इसी तरह दौड़ में आर्यंस, रौनक, शुभांशु, चांदनी, कायनात, मधु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योग नृत्य में ज्ञानपुर देहात, योगासन में गिरधरपुर द्वितीय, लोक नृत्य में ज्ञानपुर देहात, एकांकी -संचारी रोग में काशीरामपुर, पर्यावरण में CS डुहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक व बालिका वर्ग दोनों में CS डुहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मंथरा के कहने पर कैकेयी ने मांगा वनवास, भरत मिलाप देख छलके आंसू
जनपद वासियों को Dengue से सतर्क रहने की जरूरत, अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे बेड

इसके पूर्व बीईओ आशीष मिश्र दीप जलाकर वफीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रेखा राय ने किया। नोडल संकुल प्रतीक मालवीय व प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यर्पण और शाल पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एमएमसी अध्यक्ष कैलाशनाथ शुक्ल, एआरपी डा. पूजा मिश्रा, प्रधानाध्यापक अनीता मालवीय, अजीत राय, देवेश मालवीय, कमलेश शुक्ला, संध्या गोयल, लता वर्मा, राकेश कुमार, अमित त्रिपाठी, व शिक्षक संकुल मनोज यादव, मनोज बिंद का स्वावगत किया गया। खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने में गौरव सिंह, अजय त्रिपाठी, बृजेश मिश्र, निशांत यादव, अरुण यति, मुकेश बिंद, आरएन पाल, भानु प्रकाश, मनोज यादव, शैलेंद्र सिंह, अमित पांडेय, अजय बिंद, मनोज बिंद, आशुतोष मौर्य, राज नारायण पाल, अनीता गुप्ता, वैशाली मौर्या, अर्चना मौर्या, आभा पांडेय, निधि पांडेय, करुणावती, सांवत, रीना शुक्ला, तीर्थनाथ, पूनम, आरती मालवीय, विजय कुमार मौजूद रहे।

ICT प्रतियोगिता में प्रयागराज से अंतरिक्ष शुक्ल, भदोही से विवेक श्रीवास्तव का चयन
गांव का नाम नहीं बता सकी प्राइमरी की छात्रा, बीडीओ ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, भ्रामक सूचना शेयर करने वालों की खैर नहीं

भदोही. जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज पूरे जिलेभर की पुलिस सक्रिय रही। मस्जिदों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में आलाधिकारी भी गश्त पर बने रहे। इस दौरान सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं, आमलोगों से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रच माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों की लगातार निगरानी की जा रही है। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने आमजन से अपील की है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है, इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दें। पुलिस अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button