ईद पर नहीं होगी बिजली-पानी की किल्लत , सफाई पर भी रहेगा विशेष ध्यान
प्रमुख सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, जिलाधिकारी और कप्तान को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अलविदा की नमाज, ईद और निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निमित्त बुधवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने सूबे के सभी मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी के सथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। भदोही कलेकट्रेट के एनआईसी सभागार में डीआईजी आरपी सिंह, जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लेकर उक्त के संबंध में कीगई तैयारियों की जानकारी दी।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकं से कहा कि पीस कमेटी की बैठक आयोजित कराकर विभिन्न धर्म गुरूओं को आपसी प्रेम सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की जाए। अलविदा और ईद की नमाज के दृष्टिगत जनपद की सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ईदगाह स्थलों पर पर्याप्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं।
इसके अलावा अधिशासी अभियंता (विद्युत), अधिशासी अभियंता (जल निगम) व समस्त अधिशासी अधिकारियों (नगर निकाय) को निर्देशित किया कि अलविदा व ईद की नमाज ईद के दिन बिजली, पानी की कोई किल्लत नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान डीआईजी आरपी सिंह, जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार ने अपने-अपने विभागों के द्वारा की गई तैयारियों से अवगत कराया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि जनपद में सभी वर्गों के लोगों के द्वारा मिलजुलकर त्योहार मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सुअरपालकों को सूचित किया कि अलविदा की नमाज व ईद की नमाज के दिन सुअरों को बाड़े में बंद रखना सुनिश्चित करें, उन्हें खुले में कदापि न छोड़ें। इस तथ्य को जनपद के सभी थानाध्यक्षों द्वारा प्रभावी रूप से क्रियान्वित कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि अलविदा व ईद की नमाज के दृष्टिगत सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई जा रही है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाएं। निर्वाचन के दृष्टिगत सभी शस्त्र धारकों को शस्त्र जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। जनपद के सभी मदिरा व मादक पदार्थों की दुकानों पर औचक निरीक्षण व आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।