मकर संक्रांति पर माघ मेला क्षेत्र में बांटी गई खाद्य सामग्री
मकर संक्रांति स्नान के मद्देनजर सेमराध नाथ मेला कल्पवास क्षेत्र में दिनभर भ्रमणशील रही अधिकारियों की टीम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रविवार को एसडीएम अश्वनी पांडेय ने सेमराधनाथ माघ मेला कल्पवास क्षेत्र का निरीक्षण किया, साथ ही मुसहर बस्ती में राशन सामग्री का वितरण किया।
सेमराध नाथ माघ मेला कल्पवास क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और सर्व कल्याण की कामना की। एसडीएम ने बताया कि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से क्रियाशील हैं। हर संभव हर मदद के लिए प्रशासन व पुलिस तत्पर है।
खिचड़ी के उपलक्ष्य में उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अश्वनी पांडेय ने जोरई, घरांव व मुसहर बस्ती में राशन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बताया कि खिचड़ी के दिन गरीबों, असहायों को अन्न दान की परंपरा रही है।
यह भी पढ़ेंः रहें सतर्कः अगले तीन कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवती को कुचला