पूर्वांचल

फर्राटा रेस के विनर सुनील कुमार ने लगाई हैट्रिक, तीन गोल्ड संग मिला चैंपियन का खिताब

फर्राटा रेस में अन्नू, सोनाक्षी, पवन, शुभम और आलिया को मिला गोल्ड

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बेसिक विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को अमवा के विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्तर, बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़ में अन्नू पटेल (हरिचंदनपुर), 100 मीटर दौड़ में सोनाक्षी (डिबुई), 200 मीटर दौड़ में रागिनी शर्मा (अमवा) और 400 मीटर दौड़ में काजल पाल (हरिचंदनपुर) ने बाजी मारी।

इसी क्रम में प्राथमिक के बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में पवन पाल (भुलईपुर), 100 मीटर में शुभम (अमवा), 400 मीटर में अमन पटेल (भुलईपुर), उच्च प्राथमिक स्तर की बालिका वर्ग में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में आलिया, 400 मीटर में नीता कुमारी (अमवा), डिस्कस थ्रो में प्रतिभा (हरिचंदनपुर) और गोला फेंक में रेखा ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में सुनील कुमार यादव (भुलईपुर) प्रथम स्थान पर रहे। मास्टर सुनील कुमार यादव तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी रहे।

सरिता ने जीती फर्राटा रेस, खेलकूद में कंपोजिट विद्यालय चितईपुर और चहरपुर का जलवा
जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताः 800 मीटर दौड़ में सागर, विनय, कविता, खुशी को प्रथम स्थान

इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिपंसदस्य संतोष यादव ने किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलईपुर के बच्चों ने पीटी प्रदर्शन, राष्ट्रीय एकांकी, अंत्याक्षरी, समूह गीत, समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही आयोजन को संपूर्ण बनाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम और बाबा विश्वनाथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 विश्व हाथ धुलाई दिवसः हैंडवाश से हाथ धुल बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
 पति से झगड़े के बाद वंदना लगाई फांसी, बिन मां का हो गया दुधमुंहा बच्चा

व्यायाम शिक्षक शिवकांत यादव ने आए हुए समस्त खिलाड़ियों, बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए आशीर्वाद दिया। संचालन सहायक अध्यापक संजय कुमार कुशवाहा ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्लू राम यादव ग्राम प्रधान भुलाईपुर, आशीष कुमार सिंह, विनय तिवारी, राजेश कुमार सिंह, संतोष यादव, ओमप्रकाश पटेल, समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह, चंद्रभूषण मिश्र, सूर्य भूषण पटेल, सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। संपूर्ण खेलकूद के दायित्व का निर्वहन राजू यादव और अमित यादव ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button