पूर्वांचल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार हटवाए जा रहे बैनर-पोस्टर

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निकाय चुनाव के लिए रविवार शाम को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अनंतिम रूप से आरक्षण सूची जारी करते हुए चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी गई। प्रदेश में दो फेज में चुनाव करवाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में मतदान चार मई और दूसरे फेज का मतदान 11 मई को होगा। इसके बाद 13 मई को एक साथ पूरे प्रदेश में मतों की गिनती की जाएगी। इसमें कुछ मेयर पद के 17 और पार्षद (सभासद) पद के 1420 पदों पर मतदान ईवीएम के जरिए होगा, जबकि अवशेष सभी सीटों पर मतदान बैलट पेपर के द्वारा किया जाएगा। प्रदेश में कुल 14684 पदों पर चुनाव होना है।

आचार संहिता लागूः प्रयागराज, प्रतापगढ़ में पहले और भदोही में दूसरे चरण में होगा मतदान
नगरीय निकाय चुनाव 2023ः पांच साल में 2361 मतदान केंद्र और 96 लाख मतदाता बढ़े

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने की घोषणा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने जनपद में आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करवाने का आदेश दे दिया। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा रविवार रात से ही बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्री लगातार हटवाई जा रही है। यह अभियान सोमवार को दिन में भी जारी है। इसके अलावा मुख्य मार्गों व जनपद के एंट्री प्वाइंट पर बैरियर/पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार के संयुक्त निर्देशन में पूरे जनपद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों व गली आदि में लगाए गए बैनर, पोस्टर व प्रचार सामग्री को हटवा रहे हैं, साथ ही बैरियर लगाकर व पिकेट प्वाइंट बनाकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button