पूर्वांचल

कीटनाशक में भी मिलावट, चार दुकानदारों को कृषि विभाग ने थमाई नोटिस

जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर जनपद में चलाया गया अभियान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के समस्त कीटनाशक (Pesticide) विक्रेताओं के दुकानों पर छापेमारी की गई। विभागीय निरीक्षकों की टीम ने दर्जनभर से अधिक दुकानों का मुआयना किया गया। जिला कृषि अधिकारी भदोही (agriculture department ) को ज्ञानपुर तहसील, जिला कृषि रक्षा अधिकारी को भदोही तहसील आवंटित की गई थी। शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान कुल 13 कीटनाशक बिक्री केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ेंः Republic Day 2023: मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी होंगे चीफ गेस्ट

यह भी पढ़ेंः ठंड शुरू होते ही जरूरतमंदों के बीच कंबल लेकर पहुंचे समाजसेवी विनय चौरसिया

निरीक्षण के दौरान दो कीटनाशक के नमूने संग्रहित किए गए। मेसर्स एग्री जंक्शन किसान केंद्र बनकट, मेसर्स मौर्य बीज भंडार ममहर, बांबे बीज भंडार ममहर, मेसर्स साईं ऋषि कुमार एंड ब्रदर्स चैरी, मेसर्स मौर्य खाद भंडार इंदिरा मिल, मेंसर्स किसान खाद भंडार राजपुरा, मेंसर्स पवन खाद एवं बीज भंडार देवनाथपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कीटनाशक विक्रेताओं में मेसर्स मौर्य बीज भंडार ज्ञानपुर, मेंसर्स एग्री जंक्शन किसान केंद्र बनकट,  मेंसर्स मौर्य बीज भंडार ममहर, मेंसर्स मौर्य खाद भंडार इंदिरा मिल का रेट बोर्ड एवं स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाए जाने पर चार बिक्री केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से कीटनाशक व उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button