राग-द्वेष भुलाकर होली पर बिखेरें खुशियों के रंगः एसपी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). होली और शबेबरात के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के निमित्त एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सोमवार को हुई इस बैठक में एसपी डा. अनिल कुमार के साथ एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सहभागिता की। अधिकारी द्वय के साथ हुई बैठक में होलिका सुरक्षा समिति, होली बारात व जुलूस आयोजक, धर्मगुरु के साथ पीस कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए।
एसपी ने कहा, दोनों पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। मातहतों से कहा कि वह क्षेत्रभ्रमण कर विवाद का निपटारा करवाएं। ग्रामीणों संग बैठक करें। शांति एवं कानून व्यवस्था की निगरानी रखने के लिए उपमजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि डीजे मानक का उल्लंघन करने जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन करते हुए परंपरा के साथ दोनों त्योहार मनाते हुए भदोहीवासी एका का परिचय दें। होली जुलूस और दहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ेंः ‘प्राचीन भारतीय इतिहास में सदैव याद किया जाएगा प्रो. वीडी मिश्र का योगदान’
यह भी पढ़ेंः कानून व्यवस्था हाथ में लेने की चुकानी होगी कीमतः एडीजी प्रशांत कुमार
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ युवाओं के द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर तेज मोटरसाइकिल चलाई जाती है, जिससे दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा इसके खिलाफ अभियान चलाया जाए। त्योहार के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अवैध शराब के बिक्री, भंडारण व दुकानों पर छापेमारी की जाएगी। सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भ्रामक खबरें न प्रेषित करें। एसपी ने पीस कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कहा, पीस कमेटी के सभी सदस्य प्रशासन व पुलिस की सहयोग रूपी- आंख, नाक, कान हैं।
एडीएम शैलेंद्र कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला। बताया कि त्योहार के मद्देनजर खोवा, मिठाई, नमकीन, तेल, मसाला व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए टीमें बनाई गई हैं। कहा कि जहां पर पूर्व में घटनाएं हुई हों उन मोहल्लों एवं ग्रामों में विशेष निगरानी रखी जाए। छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लिया जाए।
बैठक में पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष भदोही अशोक जायसवाल, गोपीगंज नपा अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता, एएसपी राजेश भारती, सभी एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, थानेदार आदि जूद रहे।