रेंजर्स प्रशिक्षणः प्रीति और रानी यादव को बेस्ट रेंजर्स का पुरस्कार
केशवप्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह के चीफ गेस्ट जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिरुद्ध त्रिपाठी और प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया।
तत्पश्चात् रेंजर्स लीडर डा. श्वेता सिंह व शिविरार्थियों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को टोपी, स्कार्फ व बैज लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
यह भी पढ़ेंः अवैध प्लाटिंग पर चलेगा बुलडोजर, फांसी स्थल पर बनेगा भव्य शहीद स्मारक
यह भी पढ़ेंः ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देता है भारतः राजनाथ सिंह
यह भी पढ़ेंः राज्यस्तरीय क्रिकेटः भदोही और मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने जीता मुकाबला
जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बेटियों को आगे बढ़कर हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने का आह्वान करते हुए कहा, अब जमाना लद गया है, जब बेटियां, बेटों से पीछे हुआ करती थीं। अब यही बेटियां मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने शिविरार्थियों से इन पांच दिवसीय शिविर में सीखी गई बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।
कार्यक्रम में निबंध, पोस्टर, पुल निर्माण, खोज चिन्ह, प्राथमिक उपचार एवं टेंट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिसमें टोली नंबर 1 प्रथम, टोली नंबर 7 द्वितीय और टोली नंबर 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट रेंजर्स का पुरस्कार प्रीति देवी (बीए प्रथम सेमेस्टर) एवं रानी यादव (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। रेंजर्स रीडर डा. श्वेता सिंह ने पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर की आख्या प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सुचिता वर्मा ने किया।