गो आश्रय स्थलों के सत्यापन को लगाए गए हैं 21 अधिकारी
ज्ञानपुर (संजय सिंह). जनपद में संचालित गोआश्रय स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट न उपलब्ध कराने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच अधिकारियों को फटकार लगाई है, साथ ही विकास भवन सभागार में आयोजित होने वाली 27 जून की बैठक में फोटोग्राफ व रिपोर्ट के साथ शामिल होने का निर्देश दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में गोश्राय स्थलों की जांच के लिए 21 अधिकारियों को नामित किया गया है। निर्देश दिया है कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में जनपद में संचालित गोआश्रय स्थलों की संबंधित अधिकारी जांचकर सत्यापन करें और सत्यापन आख्या मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
बावजूद इसके एक भी नामित अधिकारी सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत नहींकर सके हैं, यह स्थिति ठीक नहीं है। गर्मी के मौसम में समस्त गोआश्रय स्थलों पर आवश्यक सुविधाओ के सुचारू रूप से संचालन के लिए गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जाना नितांत आवश्यक है। सीडीओ ने सभी गोआश्रय स्थलों का सत्यापन तीन दिन के अंदर करते हुए सत्यापन आख्या मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में अवश्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।