भदोही पुलिस टीम के द्वारा की गई गिरफ्तारी
भदोही (संजय सिंह). भदोही थाना के मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र से एक अभियुक्त को 32 बोर की पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट, आयुध अधिनियम, घर में घुसकर चोरी सहित गंभीर मामलों के आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
मोढ़ चौकी प्रभारी सूबेदार यादव ने बताया कि 21 जून की देर शाम को वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर थे। इसी दरम्यान सटीक मुखबिरी पर अभियुक्त सतीश कुमार वैश्व उर्फ पोड़ई पुत्र स्व. विजयीलाल (निवासी वार्ड नंबर 6, नईबाजार, भदोही) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास 32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुई है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भदोही थाने में अलग-अलग मामलों के कुल आधा दर्जन केस दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मोढ़ के साथ एचसीपी कमलेश कुमार, रूपचंद्र व निर्मल कुमार शामिल रहे।