भदोही (संजय सिंह). सुरियावां थाना क्षेत्र के बावन (52) बीघा तालाब के प्राचीन मंदिर के पुजारी की हत्या में एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। प्राथमिक छानबीन केबाद प्रभारी निरीक्षक, बीट उप निरीक्षक समेत चार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके पूर्व वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (विंध्याचल परिक्षेत्र) व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल निरीक्षण एवं घटना के संबंध में स्थानीय लोगोंसे भी जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने अधिकारी द्वय को बताया कि यह मंदिर सुनसान एरिया में है।
इस वजह से सांझ ढलने केपूर्व ही यहां पर नशेड़ियों और अराजकतत्वों का जमावड़ा लग जाता है। जो नशे का सेवन करते हैं। कभी-कभी तो स्थिति गंभीर हो जाती है। इसे लेकर कई बार शिकायत भी सुरियावां पुलिस से की जा चुकी है।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। पूर्व में मंदिर से घंटा चोरी होने पर कोई कार्यवाही न करते हुए लापरवाही बरती गई। प्रथम दृष्टया शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाने वाले प्रभारी निरीक्षक सुरियावां, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की आंच में कुल चार लोग आए हैं।
इंस्पेक्टर, दरोगा समेत चार को निलंबित करते हुए सभी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। दूसरी तरफ 75 वर्षीय पुजारी की हत्या के मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
One Comment