भदोही (संजय सिंह). दुष्कर्म के मामले में फरारी काट रहे अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई है। इस दौरान मुकामी पुलिस डुगडुगी पिटवाई और नियत समय पर हाजिर नहीं होने पर कुर्की की चेतावनी जारी की।
यह मामला कोइरौना थाने का है। कोइरौना पुलिस ने बताया कि धारा-376, 384, 506 का अभियुक्त रोहित उपाध्याय पुत्र स्व. लालजी उपाध्याय (निवासी तुलसीकला, कोइरौना) लगातार फरार चल रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा है।
अभियुक्त रोहित उपाध्याय को नियत तिथि तक न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया गया है। यदि उक्त अवधि के अंदर आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं होगा तो नियमानुसार उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
न्यायालय के आदेश के क्रम में थाना कोइरौना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के घर पर मुनादी कराई गई और गवाहों की मौजूदगी में 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई।