मछलीशहर-वाराणसी के निर्माणाधीन हाईवे के लिए अधिग्रहीत की गई है जमीन, जिलाधिकारी ने कैंप में मौजूद रहकर काश्तकारों की सुनी समस्याएं, किया निपटारा
भदोही (संजय सिंह). वाराणसी से मछलीशहर के बीच निर्माणाधीन हाईवे (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731-बी) को लेकर की गई जा रही काश्तकारों की शिकायतों को सुनने के लिए आज प्रभावित गांवों में कैंप लगाया गया।
भदोही जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी विशाल सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने अधिग्रहण से प्रभावित ग्रामसभा डुढवा, धर्मपुरी एवं रेवड़ापरसपुर में कैंप लगाया और प्रभावित काश्तकारों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही भूमि के संबंध में विचार-विमर्श कर मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया गया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि जो किसान लाभार्थी हैं, जिन्हें पैसा दिया जाना है, उन्हें अविलंब भूमि अधिग्रहण का पैसा देना सुनिश्चित किया जाए। जिन किसानों की समस्याएं हैं, उनको गंभीरता से सुनकर मौके पर ही यथासंभव आपसी सहमति व सामंजस्य से निस्तारित किया जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील भदोही के समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि काश्तकारों के बीच जाकर हिस्सा थाट बनाकर भुगतान की पत्रावली अविलंब तैयार कराएं।
इस चौपाल में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) / विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी शिव नारायण सिंह, एसडीएम भदोही शिवप्रकाश यादव, तहसीलदार भदोही संजय कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग नदेशर वरूणा पुल वाराणसी, समस्त क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति कार्यालय का स्टाफ, प्रभावित काश्तकार एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।