ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ टेस्ट मैच, बांग्लादेश की टीम कर रही बैटिंग
कानपुर. शुक्रवार (27 सितंबर, 2024) से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो गया है। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग कर रही है। भारत ने टास जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का चुनाव किया।
मालूम हो कि कानपुर में इसके पूर्व आखिरी टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2021 में खेला गया था।
भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया. जिसे भारत ने ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के शानदार सेंचुरी और पांच विकेट की बदौलत जीत लिया था। अगर, कानपुर टेस्ट भारत ड्रॉ भी करा लेता है। तो भी वह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लेगा।
ऐसे में यदि, बांग्लादेश जीतता है, तो सीरीज बराबर हो जाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए 14 टेस्ट मैचों में भारत ने 12 टेस्ट मैच जीता है, जबकि दो टेस्ट मैच ड्रा रहा है।
कुल मिलाकर कानपुर टेस्ट मैच में भी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन पर सभी की निगाहें होंगी, क्योंकि चेन्नई टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी और पांच विकेट लेते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।