भदोही (विष्णु दुबे). सीबीएसई बोर्ड (cbse board) द्वारा सोमवार को हाईस्कूल व इंटरीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम में भदोही के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल, घोसिया (औराई) की इंटरमीडिएट की छात्रा रेहल अंसारी ने 92.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। जबकि हाईस्कूल में विकास राज यादव ने 92.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में टॉप किया है। रेहल और विकास के द्वारा पढ़ाई के दौरान की गई मेहनत, अनुशासन की तारीफ करते हुए कालेज प्रबंधन ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की है।
प्रधानाचार्य एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि कि 12वीं कक्षा के 68 बच्चों में कुल 62 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सभी बच्चों ने सफलता अर्जित की है। प्रबंधक कीर्तन कोकिला बरनवाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।