Pratapgarh: मुखबिरी के शक पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल
आबकारी विभाग ने की थी छापेमारी, घायलों में चार की हालत नाजुक, चतुरगढ़ फूलमती में फोर्स तैनात
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). कच्ची शराब बनाने और बेचने की मुखबिरी किए जाने की आशंका में बुधवार की शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह मामला हथिगवां क्षेत्र के चतुरगढ़ फूलमती है। मामले की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस ने गांव में पहरा डाल दिया है। बताते चलें कि यह मारपीट आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी के बाद हुई।
यह भी पढ़ेंः झुग्गी-झोपड़ी में चलाया जा रहा जहरीली शराब का कारखाना
जानकारी के मुताबिक आबकारी इंस्पेक्टर पीयूष विक्रम की अगुवाई में आबकारी की टीम ने हथिगवां के चतुरगढ़ फूलमती में बुधवार को देर शाम छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने गांव के बच्चा सरोज, राजू, कल्लू आदि के घरों की तलाशी ली थी। बताया जाता है कि छापे के बाद जब टीम लौट गई तो एक पक्ष के लोगों ने कोटेदार पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए विवादशुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः दवा की बिल्टी पर बिहार भेजी जा रही थी 65 लाख की शराब
आरोपित है कि एक पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर कोटेदार के घर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में कोटेदार के पक्ष से महेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, अर्चना देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार और नागेंद्र कुमार को जमकर पीट दिया। इस मारपीट में दूसरे पक्ष से राजू सरोज व एक अन्य घायल हुआ है। विवाद बढ़ने की सूचना पर हथिगवां पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। सभी घायलों को सीएचसी कुंडा ले जाया गया, जहां से चार को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। एसओ हथिगवां संतोष सिंह का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी। घायलों को अस्पताल लेजाया गया है। तहरीर के आधारपर आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मुखबिरी के शक पर उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी है।