ताज़ा खबरभारत

पेरिस ओलंपिकः स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक पर लगाया निशाना

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष स्पर्धा में जीता पदक, भारत की झोली में आए कुल तीन मेडल

The live ink desk.  पेरिस ओलंपिक  (Paris Olympic) में गुरुवार को भारत की झोली में एक और पदक आया है। स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) स्पर्धा में पदक जीता है। इस प्रतिस्पार्धा में पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर स्वप्निल कुसाले की जीत पर बधाई दी है।

ओलंपिक (Paris Olympics) में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) एथलीट स्वप्निल ने उल्लेखनीय अनुकूलता और सटीकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार रैंकिंग में ऊंचाई हासिल करते हुए 451.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेरिस ओलंपिक में यह भारत का तीसरा पदक है। खास यह है कि तीनों पदक निशानेबाजी स्पर्धाओं से आए हैं।

स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) का जन्म 6 अगस्त, 1995 को पुणे में एक किसान परिवार में हुआ। खेलों में उनकी यात्रा की शुरुआत साल 2009 में हुई, जब उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र सरकार के प्राथमिक खेल कार्यक्रम, क्रीड़ा प्रभोदिनी में प्रवेश दिलाया। एक साल के कड़े शारीरिक प्रशिक्षण के बाद स्वप्निल को एक खेल का चयन करना था और उन्होंने शूटिंग को चुना। 2013 में स्वप्निल को लक्ष्य स्पोर्ट्स द्वारा प्रायोजित किया गया।

एशियाई चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

इसके बाद वर्ष 2015 में कुसाले (Swapnil Kusale) ने कुवैत में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तुगलकाबाद में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भी 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गगन नारंग और चैन सिंह से आगे रहते हुए जीत हासिल की। ​​ तिरुवनंतपुरम में 61वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में स्वर्ण जीतकर वही प्रदर्शन दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button