भारत

बाबू जगजीवन राम के बाद दलित नेता Mallikarjun Kharge बने कांग्रेस के अध्यक्ष

कांग्रेस के हेड क्वार्टन में संभाला कार्यभार, सोनिया गांधी समेत तमाम शीर्ष नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली (the live ink desk).137 साल की कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के इतिहास में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने छठवें निर्वाचित पार्टी अध्यक्ष (elected party president) के रूप में कार्य़भार संभाला। बुधवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस हेड क्वार्टर में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा गया।

Read Also: भारतवंशी संभाल रहे इन देशों की कमान, 25 देशों की सरकार में भारतीयों का दबदबा

मालूम हो कि 80 वर्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बड़े अंतर से हराया था। चुनाव की जिम्मेदारी संभालने वाले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी पार्टियां भी कांग्रेस से सीख लेकर गुप्त मतदान के जरिए अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न करवाएंगी।

Read Also: CCI: 936 करोड़ रुपये के जुर्माने के बाद google ने शुरू की समीक्षा

इस मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे की नीतियां पंडित जवाहरलाल नेहरु की नीतियों की तरह ही होंगी। लोकतंत्र और समाजवाद को हमें मजबूत करना है। जाति प्रथा को खत्म करना है। इसमें कुछ नई नीतियां भी समाहित हो सकती हैं।

Read Also: Singapore: बाइक चलाने की परमिट लेना बाइक खरीदने के बराबर

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए कहा, मैं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देती हूं। सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना गया है वह एक अनुभवी और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से वह इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक से संबंध रखते हैं।

गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के इतिहास में दूसरे ऐसे दलित नेता हैं, जो पार्टी अध्यक्ष बने हैं। इनसे पहले 1970 के दशक में बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjeevan Ram) कांग्रेस पार्टी के पहले दलित अध्यक्ष बने थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button